सब मजेदार कहानियां तुम्हारे गर्भ में ही थी
और मैं जब उन्हें स्कूल लेकर गया
मार्च में रिक्शा पर अपने साथ,
तब बहुत हवा थी, सूरज सूखता था, गुलाबी फ्रॉक पहनती थी लड़कियाँ
और मर जाने का मन करता था।
दीवारों का रंग अमीर था
और मैं भूलता गया तुम्हें याद रखना।
मैं सरल रेखाएँ, ज्यामिति के नियम, ठंडी कुल्फियाँ,
बिना दर्द की आँखें,
आक के पौधे
और बचपन के छिछोरे अपमान भी भूला।
मैं भूला ऊबने के अर्थ,
बेबस और ध्वस्त होना भी।
कुर्बान होने के खयाल के साथ साथ
मैं भूला पेट का भीतर तक सिकुड़ जाना,
भरना साँस,
माँगना मोहलत और माफ़ी।
सुबह से बुझा जाता है हौसला,
यूँ होता है कि कुछ नहीं होता।
याद नहीं आता कि
प्यार किया था और रोए थे एक गँवार दिन।
जिस कहानी पर मेरा दिल
महंगे सेब सा खिलता था,
उसे धो धोकर निचोड़ा मैंने
और गाली खाई (या मार?)।
वे बच्चे
जो तूफ़ान में अनाथ हुए थे,
जब तुम पिक्चर देख रही थी,
मैं उन्हें जन्म देना चाहता था।
आप क्या कहना चाहेंगे? (Click here if you are not on Facebook)
14 पाठकों का कहना है :
वे बच्चे
जो तूफ़ान में अनाथ हुए थे,
जब तुम पिक्चर देख रही थी,
मैं उन्हें जन्म देना चाहता था।
प्रसव वेदना है रचना में. गहराई तक उतरती है
बहुत सुंदर और उत्तम भाव लिए हुए.... खूबसूरत रचना......
बेहतरीन ! बहुत ही बढ़िया है भाई !!
इस टेस्ट से कई दिनों से वंचित था... शुक्रिया
जाने क्यों महेश भट्ट की मूवी जख्म का एक गाना याद आया .एम् एम् करीम की आवाज में ....."..मां ने कहा तू चाँद है "
:) :)
maayne dhoondh raha hoon.. poochoonga nahin..
kya bat hai!bahut achche. par dino - din aur klisht hue jate ho, der - der tak gayab rehna band karo bhai,regards
इस कविता को पढ़कर लगा कि दर्द के चित्र ऐसे भी खींचे जा सकते हैं..!
आज समझ में आयी
सुंदर लिखा है ....
bahut dino baad kuchh bahut achchha padha.
kamaal!
आपके लिखने के अलग स्टाईल के हम बडे फैन है जी। जब भी लिखते हो कमाल लिखते हो।
NAHI MAIN YAHAN IS POETRY PER COMMENT KARNE KE LIYE NAHI HOON.............
MAHINO SE TUMHARE BLOG PER AATA HOON OR KAVITAYEN PADHTE HUYE " PYAR NAHI KARNE WALI LADKIYAN " TAK JA KE RUK JATA HOON.
OR US PER KUCH BHI COMMENT KARNE ME MUJHE APNE LAFJO KI GURBATI KA EHSSAS HOTA HAI.
BAHUT ACHI RACHNA GAURAV...........
SATYA A VAGRANT.
जिस कहानी पर मेरा दिल महंगे सेब सा खिलता था, उसे धो धोकर निचोड़ा मैंने..
ye lines to samajh me aa gyi..
baki ki kosis jari hai
Post a Comment