क्या आपने 'लव, सेक्स और धोखा' के गाने सुने हैं? अगर नहीं तो कुछ भी करिए, कहीं भी जाइए, कहीं से भी लेकर आइए और सुनिए. आप ईमानदार हैं और ओरिजिनल सीडी खरीदकर ही सुनते हैं तो एक बार बेईमान हो जाइए क्योंकि बहुत संभावना है कि सीडी आपको बाजार में न मिले. क्योंकि सोनी ने न तो फिल्म का ठीक से प्रचार किया है और न ही म्यूजिक का. और तो और, मैंने कहीं पढ़ा कि पहली रिलीज ही 30 कॉपियों की थी. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि हमारे समय के सबसे बेहतरीन गाने इस तरह रिलीज किए जा रहे हैं?
खैर छोड़िए, आप डाउनलोड कीजिए. कहीं से भी...किसी भी हिन्दुस्तानी या पाकिस्तानी साइट से और सुन लीजिए. हम उसके बाद बात करेंगे. क्योंकि फिलहाल मैं इन गानों के नशे में हूं....
पुनश्च:- अगर आप भी मेरी तरह गाने वाने लिखते हैं तो ये ऐसे बोल हैं, जिनसे आप लंबे समय तक ईर्ष्या करने वाले हैं.
आप क्या कहना चाहेंगे? (Click here if you are not on Facebook)
12 पाठकों का कहना है :
वैसे ये सुनकर के एकता कपूर इसके प्रोडूसर में से एक है हमारी उम्मीद थोड़ी कम थी ...पर अब रिकमेंड कर रहे तो .......एकाध झलक तो दे सकते थे भाई.....
...bahut khoob ... kuchh khaas gaane honge, sunanaa padegaa !!!
हुड़क लगाकर पतली गली से खिस्क लिए जी। अब किधर भटके।
गाना बजाना चलता रहेगा.पहले वागर्थ की अच्छी कहानी कंपनी राज की बधाई लीजिए.
"आदरणीय आदित्य चोपड़ा जी,
मुझे प्यार हो गया है!"
सच में यार, मैं यहाँ से (इन गानों की ज़मीन पर खड़ा होकर) देख पा रहा हूँ कि क्या आने वाला है आख़िर हमारे सामने उन्नीस तारीख़ को. दिबाकर हमारे समय के सबसे ईमानदार रचनाकार हैं. शायद कहीं समझौता न करने वाले. एक ऐसा फ़िल्मकार जो अपनी हर नई फ़िल्म के साथ अपने ही पिछले काम को मिटाता चलता है, नकारता चलता है. सबके साथ देखते हो, आपको हँसाता है. बाद में जब अकेले होते हो तो आपकी याद में लौटकर आता है और ख़ूब रुलाता है. और जितना सुना है, बड़ी भारी फ़िल्म होने वाली है एल एस डी. आसानी से न भीतर पैठेगी, न फिर बाहर निकलेगी.
इंतज़ार...
"तू गन्दी अच्छी लगती है.. "
वाकई गाने कमाल है.. चार दिन से सुन रहा हूँ.. वैसे भी दिवाकर की पिछली फिल्म ओये लकी ओये का गाना हमारे यहाँ हर सुबह.. सबको उठाने के लिए बजता है..
पर इन दिनों बोलीवुड स्टाइल मोहब्बत चल रही है..
वैसे गाने यहाँ से डाउनलोड किये जा सकते है..
http://beemp3.com/index.php?q=love+sex+aur+dhokha&st=all
शुक्रिया कुश .....कैलाश खेर की आवाज में क्लीनिक में ही सुन लिया भाई......
sahi hai,,, ek suna hai abhi tak,,, but mast hai,,, no doubt...
थैंक्स, ये बताने के लिए
बताने के लिये बहुत बहुत शुक्रिया........
Post a Comment