सूरज नहीं है वहाँ

तुम जब ट्रेन में उन्हें घूरते हो
उनके चरित्र की थाह पाने को
या कहा जाए कि
खोजते हो एक इशारा, एक दृष्टि
या इस तरह एक अदद मौका उन्हें क्रूरता से भोगने का
तब वे किसी एक दिशा की ओर लगातार ताक रही होती हैं
और पूर्व नहीं है वह दिशा,
सूरज नहीं है वहाँ।

तुम अँधेरा पोत देते हो
उनके सुनहरे गालों पर,
उनके सपनों के कपास पर
छिड़क देते हो कोयला।

मुश्किल दिनों में वे लपककर आती हैं भूख की तरह
और परीकथाएँ सुनाती हैं अनंत।



आप क्या कहना चाहेंगे? (Click here if you are not on Facebook)

10 पाठकों का कहना है :

ghughutibasuti said...

बहुत अच्छा व सही लिखा है। घूरना संसार की आधी आबादी को असहज करने का सरलतम उपाय है।
घुघूती बासूती

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

bahut hi achchi lagi yeh kavita.....

mahfooz...

M VERMA said...

तुम अँधेरा पोत देते हो
उनके सुनहरे गालों पर,
दिशा भ्रम की स्थिति मे जी रहे है लोग और आवरण को कवच समझ कर खुद को महफूज मान लेते है.
सच को सूरज दिखा दिया

अनिल कान्त said...

बहुत सही लिख दिए भैया
सच और सिर्फ सच

Ambarish said...

sundar rachna..

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

waah waaah :)

संगीता पुरी said...

बहुत सही लिखा है .. अच्‍छी अभिव्‍यक्ति !!

डॉ .अनुराग said...

मुश्किल दिनों में वे लपककर आती हैं भूख की तरह
और परीकथाएँ सुनाती हैं अनंत।


तुम यार गजब हो.......

राहुल पाठक said...

"तुम जब ट्रेन में उन्हें घूरते हो
उनके चरित्र की थाह पाने को
या कहा जाए कि
खोजते हो एक इशारा, एक दृष्टि
या इस तरह एक अदद मौका उन्हें क्रूरता से भोगने का"
sach likh diya tumne..na jane kanha se sonch lete itna kuch..

sachmuch gajab ho gourav bhai....

ओम आर्य said...

तुम जब ट्रेन में उन्हें घूरते हो
उनके चरित्र की थाह पाने को
या कहा जाए कि
खोजते हो एक इशारा, एक दृष्टि
या इस तरह एक अदद मौका उन्हें क्रूरता से भोगने का
तब वे किसी एक दिशा की ओर लगातार ताक रही होती हैं
और पूर्व नहीं है वह दिशा,
सूरज नहीं है वहाँ।
बेहद मार्मिक भी है और दारुन भी ....एक दिशा मे उसका ताकना जहा एक दिशा भी नही है और ना ही सुरज है वहा उसके हिस्से की ................न जाने कितने अर्थ दे जाती है आप्के द्वारा लिखी गई किसी भी रचना की सिर्फ एक एक पंक्ति ..........कमाल गज़ब का जो एहसास दे जाती है सो अलग .........
मुश्किल दिनों में वे लपककर आती हैं भूख की तरह
और परीकथाएँ सुनाती हैं अनंत।
वाह ..................