चोरी का 'प्रीतम'

यहाँ मशहूर संगीतकार प्रीतम द्वारा चुराए गए (और जिनसे उन्होंने प्रेरणा ली) 32 गानों के ओरिजिनल गानों के लिंक मौज़ूद हैं। इस सूची का अधिकांश इंटरनेट से ही इकट्ठा किया गया है। असली गाने पर क्लिक कीजिए और देखिए कि बॉलीवुड कैसे धूम मचाता है।

1
जब वी मेट
ये इश्क़ हाय
Anggun’s frech song - Etre Una Femme (2004)
2
जब वी मेट
मौजां ही मौजां
‘Simarik’ by tarkan
3
जब वी मेट
आओ मीलों चलें
Peterpan’s song- DI Belakangku
4
रेस
पहली नज़र
2005 के एक हिट कोरियन सीरियल ‘delightful girl choon hyang’ का एक गीत
5
रेस
ज़रा ज़रा टच मी
Chinese song- deep within the bamboo groove by lee hom wang
(दम ददम दम भी ज्यों का त्यों उठाया गया J )
6
लाइफ़ इन ए मैट्रो
ओ मेरी जान
Amr diab’s song- ba’ed el layali(2002)
7
लाइफ़ इन ए मैट्रो
बातें कुछ अनकही
2005 के प्रसिद्ध कोरियन धारावाहिक ‘my name is kim sam soon’ का गीत ‘Ah reum dah’
8
गैंगस्टर
तू ही मेरी शब है
Oliver Shanti & Friends - Sacral Nirvana + wheat circles
9
गैंगस्टर
लम्हा लम्हा
वारिस बेग(1998) का गाना ‘कल शब देखा मैंने’
10
गैंगस्टर
भीगी भीगी
90 के दशक के बंगाली गीत ‘पृथिबा ता नाकि’ से ज्यों का त्यों बोल सहित
11
धूम
धूम मचा ले
Jesse cook’s ‘mario takes a walk’ (1998)
12
धूम
शिकदुम..कोई नहीं है कमरे में
सिकदिम- tarkan
13
वो लम्हे
चल चलें अपने घर
‘a world of our own’ by the band seekers(1965)
Lyrics भी बिल्कुल वही
14
वो लम्हे
या अली
Guitara’s ‘ya ghali’
15
वो लम्हे
क्या मुझे प्यार है
Peterpan’s tak bisakah
16
भूलभुलैया
हरे कृष्णा हरे राम
कोरियन ग्रुप JTL की 2001 में आई एलबम enter the dragon का गीत ‘my lecon’
17
प्यार के साइड इफैक्ट्स
पाप्पे, प्यार करके पछताया
पंजाबी लोकगायक आलम लोहार के गीत ‘मैं व्याह करके पछताया’ से प्रेरित

18
प्यार के साइड इफैक्ट्स
जाने क्या चाहे मन बावरा
हादिक़ा कियानी के एलबम रंग (2003) का गीत ‘माही’

19
क्या लव स्टोरी है
I miss u every day
KARIENA EID-ALATOUL

20
हैटट्रिक
विकेट बचा
Harry Belafonte -Man smart(Woman smarter)

21
भागमभाग
प्यार का सिग्नल
Superblue’s signal of lara
22
अपना सपना मनीमनी
दिल में बजी गिटार
Miami Band's 'Sheloha shela'
23
गरम मसाला
दिल समन्दर
Kuzu kuzu-tarkan

24
स्पीड
तीखी तीखी
Tarkan's Dudu
25
एक खिलाड़ी एक हसीना
अँखिया ना मार मेरे
Ushar’s yeah

26
भ्रम
जाने क्यूं तन्हा हो गए
मशहूर बंगाली बैण्ड मोहिनेर घोरागुलि के गीत ‘घरे फेरार गान’ से

27
अनकही
एक पल के लिए
ऊपर वाला बंगाली गाना ही खुद ही दूसरी बार कॉपी किया।

28
रकीब
तेरा चेहरा सनम एक रुबाई सी है
Amr diab का allem alby

29
जन्नत
लम्बी जुदाई
आधे बोल रेशमा के गीत लम्बी जुदाई से हैं और संगीत चुराया है
Bronski Beat के 1984 के गाने Smalltown Boy से

30
जन्नत
हाँ तू है
Amar diab का ana ayesh (मैं ज़िन्दा हूं)
31
वो लम्हे
तू जो नहीं है
मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोए - मुग़ले आज़म

32
धूम 2
Dhoom Again
Dudu-2 by Tarkan



आप क्या कहना चाहेंगे? (Click here if you are not on Facebook)

24 पाठकों का कहना है :

Anonymous said...

बाकी तो सब ठीक है पर आपने अपने ब्लाग रोल में बुश का फोटो क्यों जमा रखा है?

सागर नाहर said...

अरे गौरवजी, इसे चोरी नहीं कहते भाई! आप तो प्रीतमदा को बदनाम कर रहे हो, इस तरह की चोरी को चोरी नहीं कहते प्रेरणा या इन्सपरेशन कहते हैं|
:)

Anonymous said...

Exam men kisi kee copy se khas, khas point ko churakar-idhar udhar karkane ko sagar jee inspiration kahenge.

Unknown said...

ज़बरदस्त रिसर्च - मान गए उस्ताद

शैलेश भारतवासी said...

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री तो इस तरह की चोरों से भरा पड़ा है। आपके बप्पी लहरी हों या अनु मलिक। अनु मलिक तो अपनी ही पुरानी धुन चुरा लेते हैं। मतलब उन्हें किसी ख़ास अंग्रेज़ी या लोकधुन से इतनी मुहब्बत हो जाती है कि बार-बार इसका इस्तेमाल करते हैं। प्रीतम के बारे में खुलासा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। वैसे गौरव जी, हर कोई अच्छा चोर भी नहीं हो सकता । प्रीतम को मैं स्मार्ट चोर कहूँगा।

उम्दा सोच said...

गौरव जी! शायद इसी लिये प्रीतम दाढी बाल बढा के घूमते है कौन जाने कब कोइ ओरिजनल संगीतकार छुब्द हो जूता ले उन्हे खोजे तब हुलिया तो बदलना पडेगा ना!

पर एक बात और कहना चाहूँगा,क्या प्रीतम...यहाँ हमाम मे सब ....

Yunus Khan said...

वाकई स्मार्ट चोर है । चोरी की खबर देने वाला बंदा भी स्मार्ट है भई

Anonymous said...

bahut acchi links ki collection.. sach me hairat me daal diya.. lekin ye list to aapne khud se hi banayi hai na.. ya ye bhi kahi se.. ;) mazaak kar rahe hain bhai..

गौरव सोलंकी said...

स्मार्ट कहने के लिए शुक्रिया युनुस भाई :)
और पूरी लिस्ट मैंने नहीं बनाई। इसमें अनेक लोगों का योगदान है, यू ट्यूब और गूगल का भी बहुत...
इस क्षेत्र में कई लोग रिसर्च कर रहे हैं। कुछ गाने मैंने ढूंढ़े हैं और बाकी और बहुत सारी रिसर्च को एक जगह इकट्ठा किया है।

Anonymous said...

Gaurav , very nice work dear,,,,,,,,,bahut acha kaam kia tumne ,coz abhi sab jaan jayenge otherwise sab tou yahi sochte honge iss bande ka apna musiq tha original............mai ghar jakr aur parungi phir likhungi......am proud of u .........:) keep it up......

Ghost Buster said...

प्रीतम कोई अकेले नहीं हैं. देखिये हमाम में और कौन-कौन हैं: यहाँ क्लिक करें.

कुछ बड़े नाम भी दिख जायें तो चौंकिए मत. ये चोरी के हिन्दी गीतों का इंटरनेट पर उपलब्ध सबसे बढ़िया रेकॉर्ड है जहाँ आप मूल और चोरी दोनों साथ-साथ सुन सकते हैं.

Anonymous said...

प्रीतम या चोरम?

गौरव सोलंकी said...

शुक्रिया ghost buster जी ...
बहुत अच्छा लिंक दिया है वाकई। लेकिन इस कलैक्शन में कुछ गाने ऐसे हैं, जो वहाँ नहीं हैं।

अमिताभ मीत said...

भाई मान गए. वैसे सागर भाई की टिपण्णी सही लगी - प्रीतम दा inspired हैं. इतना inspired होना भी कहाँ हो पाता है सब से.

anuradha srivastav said...

.शुक्रिया गौरव,वैसे हकीकत जान कर दुख हुआ।

विश्व दीपक said...

सागर जी एवं प्रीत जी,
संगीतकार का काम होता है संगीत देना। अगर वह पूरा का पूरा दूसरे किसी संगीत से उठा ले तो इसे किस लिहाज़ से inspiration कहेंगे।
हाँ, मैं मानता हूँ कि प्रीतम अकेले नहीं है, लेकिन वे इतने frequent हैं कि नज़र में आ जा रहे हैं। आप उनका कोई भी ऎसा गीत निकालिए जो हिट हुआ हो और जो दूसरे किसी गाने से copied या inspired ना हो तो मानूँगा कि वे दोषी नहीं हैं।

वैसे गौरव तुमने यह सब यहाँ लाकर बहुत हीं अच्छा काम किया है।

-विश्व दीपक ’तन्हा’

सागर नाहर said...

@ तन्हा जी
भई आप हमारे शब्दों में छुपे व्यंग्य को पहचान नहीं पाये। :)

पारुल "पुखराज" said...

बधायी…काम जारी रहे…और फिर प्रीतम जी तो जज भी ठहरे

विश्व दीपक said...

सागर जी,
अपनी टिप्पणी के बाद जब मैने अपनी टिप्पणी को पढा तो समझ गया कि आपने व्यंग्य किया था । चलिए कोई बात नहीं,इसी बहाने मुझे भी कुछ philosophy देने का मौका तो मिला ;)

-विश्व दीपक ’तन्हा’

Sajeev said...

had hai bhai

सुनीता शानू said...

गौरव तुम सी बी आई तो नही हो...?

तपन शर्मा Tapan Sharma said...

ऐसे लोगों की हकीकत सामने आनी ही चाहिये। चोरी तो चोरी है। बहुत अच्छा काम किया है गौरव भाई।

VIMAL VERMA said...

चोरी पर आपकी ये रिसर्च ज़बर्दस्त है भाई मान गये....अब किसकी चोरी सामने ला रहे हैं?

MUKTANAND said...

Hi Gaurav!
pehchana?

tumhari list abhi choti hai. is link me 45 songs ki story hai. hadd hai bhaai...
http://itwofs.com/hindi-pritam.html