यूं तो मैं इस तरह की बातों पर कभी पोस्ट नहीं लिखता, लेकिन अभिव्यक्ति की चोरी भी मुझसे बर्दाश्त नहीं होती। मेरी कविताओं को ऑर्कुट पे बहुत से लोगों ने अपने प्रोफ़ाइल में बहुत अधिकार के साथ अपनी कहकर टाँक लिया तो मैंने ध्यान नहीं दिया, न ही कुछ कहा। वही ईसा मसीह वाली बात याद आती रही कि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं, इसलिए इन्हें माफ़ कर दो। लेकिन कोई कब तक माफ़ करे?
मैं समझता था कि ब्लॉग विशेषकर हिन्दी ब्लॉग वही लिखते हैं, जिन्हें किसी भी तरह से अपने को अभिव्यक्त करने का माध्यम चाहिए होता है। मगर अभी गिरिराज जोशी जी ने बताया कि तुम्हारा जो पहले orkut पर about me था, वो किसी सज्जन(जिन्होंने अब अपनी भूल स्वीकार कर उसे हटा लिया है, इसलिए उनका नाम भी यहाँ से हटा दिया गया है) ने अपने ब्लॉग पर सबसे नीचे 'मेरे बारे में' कहकर बहुत शान से लगा रखा है। वैसे मैंने उन्हें भी लिख दिया है, मगर मैं अब तक आहत हूं कि क्या चुराकर अपने नाम से लिखते समय ज़रा भी शर्म अपने आप से नहीं आती?
हुज़ूर, आप अपनी 'छोटी सी दुनिया' में लड़की बनाना, प्रेगनेंट करना जैसी हिट्स बढ़ाने वाली चाहे कितनी भी पोस्ट लिखें और जिस तरह का नाम आप चाहते हैं, कमाएँ । मगर अपने बारे में तो अपने आप लिखें। मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट के बाद पश्चातापस्वरूप या फिर बात फैलने के परिणामस्वरूप वे अपना about me खुद लिखेंगे।
सोच रहा था कि कुछ अच्छा लिखूंगा, लेकिन ये फालतू की बात बीच में आ गई। अच्छा फिर कभी....
[+/-] |
मेरा 'about me' भी चुरा लिया गया |
[+/-] |
नन्हे नन्हे ख़्वाब |
सुना है
अरब के रेगिस्तानों में
नन्हे बच्चों को
ऊँटों पर बाँधकर
दौड़ाया जाता है।
यहाँ
हमारे यहाँ
सीलन भरी दिल की गलियों में
एक अनाथ
नन्हा सा ख़्वाब
अकेला दौड़ता है
जिसकी माँ
किसी और की माँ हो गई है अब
और किसी और की माँएं
किसी की माँएं नहीं होतीं,
खलनायिकाएं होती हैं।
उस ख़्वाब के पैरों में
छाले हैं
ऐसे, जैसे जन्म से उगे हों
तलवों पर।
उसे प्यास लगती है
तो आँखों की ओस
पी लेता है
और भूख लगती है
तो भी
पेट भर रो लेता है।
वह दौड़ता है अकेला
अपने कदमों में गूँजते हुए
और आहटें सुनकर
सब आ खड़े होते हैं
अपने दरवाजों, फाटकों पर।
सब गूंगे हैं
और बहुत हँसते हैं।
उस सीली गली के मोड़ पर
एक और वैसा ही
उज्जड़ सा अनाथ सपना
उसके साथ हो लेता है,
फिर गूंजते हैं दो रास्ते
चार पाँवों में।
आहटें बढ़ती हैं,
भूख भी
प्यास भी
और सब खलनायिकाएं सो गई हैं
भीतर वाले बन्द कमरों में
कुंडी चढ़ाकर।
निकल आते हैं
बहुत सारे बच्चे
घरों से अनाथ बनकर,
बोते हुए
अपनी एड़ियों में छाले।
ये नन्हे नन्हे ख़्वाब
बहुत रोते हैं
मगर बेशर्म
दौड़ते रहते हैं
चुप, उदास, नम सी गलियों में।
सुनते हैं
अरब में कहीं
एक ख़्वाब कभी
दौड़ते दौड़ते
ख़ुदा बन गया था।
[+/-] |
चोरी का 'प्रीतम' |
1
जब वी मेट
ये इश्क़ हाय
Anggun’s frech song - Etre Una Femme (2004)
2
जब वी मेट
मौजां ही मौजां
‘Simarik’ by tarkan
3
जब वी मेट
आओ मीलों चलें
Peterpan’s song- DI Belakangku
4
रेस
पहली नज़र
2005 के एक हिट कोरियन सीरियल ‘delightful girl choon hyang’ का एक गीत
5
रेस
ज़रा ज़रा टच मी
Chinese song- deep within the bamboo groove by lee hom wang
(दम ददम दम भी ज्यों का त्यों उठाया गया J )
6
लाइफ़ इन ए मैट्रो
ओ मेरी जान
Amr diab’s song- ba’ed el layali(2002)
7
लाइफ़ इन ए मैट्रो
बातें कुछ अनकही
2005 के प्रसिद्ध कोरियन धारावाहिक ‘my name is kim sam soon’ का गीत ‘Ah reum dah’
8
गैंगस्टर
तू ही मेरी शब है
Oliver Shanti & Friends - Sacral Nirvana + wheat circles
9
गैंगस्टर
लम्हा लम्हा
वारिस बेग(1998) का गाना ‘कल शब देखा मैंने’
10
गैंगस्टर
भीगी भीगी
90 के दशक के बंगाली गीत ‘पृथिबा ता नाकि’ से ज्यों का त्यों बोल सहित
11
धूम
धूम मचा ले
Jesse cook’s ‘mario takes a walk’ (1998)
12
धूम
शिकदुम..कोई नहीं है कमरे में
सिकदिम- tarkan
13
वो लम्हे
चल चलें अपने घर
‘a world of our own’ by the band seekers(1965)
Lyrics भी बिल्कुल वही
14
वो लम्हे
या अली
Guitara’s ‘ya ghali’
15
वो लम्हे
क्या मुझे प्यार है
Peterpan’s tak bisakah
16
भूलभुलैया
हरे कृष्णा हरे राम
कोरियन ग्रुप JTL की 2001 में आई एलबम enter the dragon का गीत ‘my lecon’
17
प्यार के साइड इफैक्ट्स
पाप्पे, प्यार करके पछताया
पंजाबी लोकगायक आलम लोहार के गीत ‘मैं व्याह करके पछताया’ से प्रेरित
18
प्यार के साइड इफैक्ट्स
जाने क्या चाहे मन बावरा
हादिक़ा कियानी के एलबम रंग (2003) का गीत ‘माही’
19
क्या लव स्टोरी है
I miss u every day
KARIENA EID-ALATOUL
20
हैटट्रिक
विकेट बचा
Harry Belafonte -Man smart(Woman smarter)
21
भागमभाग
प्यार का सिग्नल
Superblue’s signal of lara
22
अपना सपना मनीमनी
दिल में बजी गिटार
Miami Band's 'Sheloha shela'
23
गरम मसाला
दिल समन्दर
Kuzu kuzu-tarkan
24
स्पीड
तीखी तीखी
Tarkan's Dudu
25
एक खिलाड़ी एक हसीना
अँखिया ना मार मेरे
Ushar’s yeah
26
भ्रम
जाने क्यूं तन्हा हो गए
मशहूर बंगाली बैण्ड मोहिनेर घोरागुलि के गीत ‘घरे फेरार गान’ से
27
अनकही
एक पल के लिए
ऊपर वाला बंगाली गाना ही खुद ही दूसरी बार कॉपी किया।
28
रकीब
तेरा चेहरा सनम एक रुबाई सी है
Amr diab का allem alby
29
जन्नत
लम्बी जुदाई
आधे बोल रेशमा के गीत लम्बी जुदाई से हैं और संगीत चुराया है
Bronski Beat के 1984 के गाने Smalltown Boy से
30
जन्नत
हाँ तू है
Amar diab का ana ayesh (मैं ज़िन्दा हूं)
31
वो लम्हे
तू जो नहीं है
मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोए - मुग़ले आज़म
32
धूम 2
Dhoom Again
Dudu-2 by Tarkan